देहरादून:भाजपा द्वारा देश व प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग का दौर जारी है. 20 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड भाजपा के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग करने जा रहे हैं. वहीं, पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारियां शुरू कर दी है.
उत्तराखंड भाजपा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 20 जुलाई को शाम 4:30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड प्रदेश के पदाधिकारियों से वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. वहीं, सोमवार को शाम 4:30 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होने जा रही राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस वर्चुअल संवाद को लेकर भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं.