देहरादून: बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में अभीतक 11 विधासनभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस सीटों पर पार्टी को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है. जबकि 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है. पार्टी सूत्रों की मानें तो बची हुई 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को अधिकृत किया है. उत्तराखंड के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा और पंजाब की भी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
फरवरी में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अब तक 403 उम्मीदवारों में से 165 और पंजाब में 65 में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं पार्टी ने उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने गोवा की 40 सीटों में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.