डोईवालाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हरिद्वार दौरे पर हैं. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जेपी नड्डा के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हुआ. वहीं, हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में संतों और बीजेपी पदाधिकारी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना.
बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी पूरी ताकत के साथ वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है. हरिद्वार सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस सीट पर बीजेपी को संतों का आशीर्वाद मिलता रहता है. यही वजह है कि बीजेपी हरिद्वार क्षेत्र में चुनाव से पहले अपनी सक्रियता को बनाए रखना चाहती है. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह करीब 9:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वे हरिद्वार के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ेंःBageshwar By Election: प्रचार में उतरे दुष्यंत कुमार, कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा