देहरादून:सोशल मीडिया की बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि भारतीय जनता पार्टी पहली पार्टी है जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया. इसका हमको बहुत अच्छा फायदा भी हुआ. व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ना हमारा कार्य है और उन्हें अच्छे सुझाव से जोड़ना भी हमारा काम है.
मोदी भारत के सबसे लोकप्रिय नेता- नड्डा
नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी जी आज भारत के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. यह बात प्रसारित भी की जानी चाहिए. जो हमारे विचारों का जन्मजात विरोधी है आप उनकी चिंता मत करिए. इनकी अपने घर में भी नहीं बनती. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम बुरी बातों से दूर रहें. हम सब भारत के उज्जवल भविष्य की यात्रा में लगे हुए हैं. हमारी सोच भारत के हर वर्ग के नागरिकों के उत्तम जीवन की होनी चाहिए.
'लाल सलाम' कहने वालों से हमेशा कहा वंदे 'मातरम'
नड्डा ने कहा कि जो मुझसे कहते थे लाल सलाम बोलो, मैंने उनको हमेशा कहा था कि वंदे मातरम बोलता हूं और बोलता रहूंगा. आज आप सबके सामने परिणाम है कि लाल सलाम बोलने वाले समाप्ति की कगार पर हैं और वंदे मातरम बोलने वाले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. विदेशों में भी वंदे मातरम वालों का गुणगान हो रहा है. सच्चाई को कोई डरा नहीं सकता और झूठ को कोई सच्चा नहीं कर सकता.
विपक्षियों की अभद्र भाषा के बाद भी गरीबों की सेवा कर रहे हैं पीएम मोदी- नड्डा
मोदी जी के खिलाफ पिछले कई सालों से अनेक दलों के नेता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. मगर मोदी जी अपने मार्ग से कभी नहीं हटे. निरंतर देश के गरीबों के लिए कार्य कर रहे हैं. नड्डा ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं कहा कि जिन लाभार्थियों को हमारी योजनाओं का लाभ होता है, उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर साझा करना भी हमारा कार्य है. हम सब परिवर्तन के वाहक हैं और आप जिस जगह पर हो वहां पर न परिवार आपका सहयोग करेगा न ही आपका मित्र सहयोग करेगा. इसमें केवल आपका कार्य ही आपका सहयोग करेगा. जिससे आपको मन की शांति से लेकर हर तरह का सुख प्राप्त होगा.