उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से आज जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद, जनसभा को भी करेंगे संबोधित - Jagat Prakash Nadda haridwar visit

बीजेपी आज से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. यह विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार के बाद गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में भी जाएगी.

JP Nadda Flag off Vijay Sankalp Yatra
जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद

By

Published : Dec 18, 2021, 4:01 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.

बता दें कि 18 दिसंबर यानी आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर (JP Nadda Flag off Vijay Sankalp Yatra) रवाना करेंगे. इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतदीप पार्किंग में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यह विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई तुलसी चौक पर संपन्न होगी.

उत्तराखंड बीजेपी ने विजय संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है. पूरे शहर को झंडे, बैनर और होर्डिंग से सजाया गया है. गौर हो कि शुक्रवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर विजय संकल्प यात्रा के रथों की पूजा की गई थी. गंगा पूजन के बाद नारियल फोड़कर सांकेतिक रूप से यात्रा का श्रीगणेश किया गया. आज पंतदीप पार्किंग से इन रथों को रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार से शुरू होगी BJP की विजय संकल्प यात्रा, नड्डा और धामी करेंगे शुभारंभ

प्रदेश भर में जाने वाली इस विजय संकल्प यात्रा में अलग-अलग पड़ावों पर बीजेपी के कई बड़े नेता जिनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर आदि शामिल होंगे. यह यात्रा 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी. सभी विधानसभा सीटों में जाकर और आमजन के सुझाव लेकर उत्तराखंड बीजेपी घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) तैयार करेगी.

पहले चरण में यात्रा 18 दिसंबर यानी आज से हरिद्वार से शुरू होगी, जो उत्तरकाशी में समाप्त होगी. दूसरे चरण की यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से शुरू होकर खटीमा में समाप्त होगी. वहीं, कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details