देहरादूनःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.
बता दें कि 18 दिसंबर यानी आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर (JP Nadda Flag off Vijay Sankalp Yatra) रवाना करेंगे. इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतदीप पार्किंग में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यह विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई तुलसी चौक पर संपन्न होगी.
उत्तराखंड बीजेपी ने विजय संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है. पूरे शहर को झंडे, बैनर और होर्डिंग से सजाया गया है. गौर हो कि शुक्रवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर विजय संकल्प यात्रा के रथों की पूजा की गई थी. गंगा पूजन के बाद नारियल फोड़कर सांकेतिक रूप से यात्रा का श्रीगणेश किया गया. आज पंतदीप पार्किंग से इन रथों को रवाना किया जाएगा.