देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों उत्तराखंड दौर पर हैं. शनिवार को उन्होंने देहरादून के सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में विचारधारा का संघर्ष चल रहा है और हमारा रास्ता राष्ट्रवाद और विकास का है. जबकि हमारे विरोधी जिस स्वार्थ के एजेंडे पर काम कर रहे हैं, जनता उसे नकार चुकी है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में जीत का परचम लहरा रही है. बिहार चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों में से 74 सीटों पर जीत हासिल की है. इसका मूल कारण विचार की लड़ाई है. बीजेपी ने विकास के क्रम में बिहार की धरती पर पुलों का निर्माण, सड़क निर्माण, हॉस्पिटल निर्माण, हेल्थ संस्थानों का निर्माण कराया. इन बातों को देखते हुए बिहार की जनता ने क्षेत्रवाद और जातिवाद को छोड़कर विकासवाद को अपनाया है.
जेपी नड्डा ने गिनाईं बीजेपी की उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना - BJP National President JP Nadda Dehradun
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देहरादून के आइआरडीटी सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में जीत का परचम लहरा रही है.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी है. देश की जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है. उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश-विरोधी दलीलें देते हैं. जिस को आधार बनाकर इमरान खान ने यूएन में भारत का विरोध किया था. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विदेश मंत्री जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर लगाने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड की भूमि को नमन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक की दृष्टि से महान है. यह सैनिकों की भूमि है. ऐसी धरती पर मुझे आने का मौका मिला मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं.
वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विचार रखे. सम्मेलन की अध्यक्षता शहीद मेजर चित्रेष बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट ने की. इस मोके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा आदि भी उपस्थित थे.