देहरादूनःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उन्होंने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर उत्तराखंड के सभी निकाय प्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों को लेकर रणनीति तय की.
कैलाश विजयवर्गीय ने ली निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक, लोस चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा - Panchayat representatives in Dehradun
देहरादून में बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज सभी निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने विभिन्न समसामयिक विषयों और आगामी चुनावों पर विस्तार से चर्चा की.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) के उत्तराखंड दौरे का तीसरा दिन है. आज उन्होंने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक (Kailash Vijayvargiya Held Meeting) की. इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में विभिन्न समसामयिक विषयों और आगामी चुनावों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सभी का मार्गदर्शन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया.
बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम मोदी आज उन तमाम धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के स्थलों के पुनर्निर्माण व प्राचीन वैभव की पुनर्स्थापना के ऐतिहासिक कार्य में जुटे हैं, जिन्हें आक्रांताओं के हाथों नुकसान पहुंचाया गया था. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से दिए गए मार्गदर्शन का लाभ सभी उठाएंगे.