उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन पर एक्शन से कांग्रेस परेशान, मोदी सरकार से भी 'हाथ' को बड़ा नुकसान: दुष्यंत - मोदी सरकार का चीन पर एक्शन

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्रीय मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Nov 30, 2020, 1:40 PM IST

देहरादून:भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राष्ट्रीय मोर्चे पर कांग्रेस को पूरी तरह विफल बताया है. गौतम ने कहा कि कांग्रेस के शासन में ही चीन ने हिंदुस्तान की धरती पर कब्जा किया लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद हालात पूरी तरह से बदल गए हैं.

राष्ट्रीय मोर्चे पर कांग्रेस की विफलताओं के बारे में बताते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि 1962 में अक्साई चीन, 1963 में काराकोरम पर चीन ने कांग्रेस के शासन में कब्जा किया. इसके बाद 2008 में पहले तिया पंगनक और उसके बाद चाबजी घाटी और फिर 2009 में डूम चौली पर चीन ने कब्जा किया. 2012 में डैम जोक और फिर 2013 में राकी नूला पर चीन ने कांग्रेस की नाक के नीचे हिंदुस्तान की धरती पर कब्जा किया.

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

लेकिन मोदी सरकार आने के बाद 2017 में सबसे पहले चीन डोकलाम में विफल हुआ. उसके बाद 2020 में लिपुलेख और अब गलवान घाटी में चीन को ईंट का जवाब पत्थर से मिला है.

उन्होंने कहा कि देश में भी भाजपा के आने से कांग्रेस को बेहद नुकसान हुआ है. दुष्यंत गौतम ने आंकड़े सामने रखते हुए बताया कि भाजपा कार्यकाल में डेढ़ लाख नकली एनजीओ को बंद किया गया. ढाई लाख फर्जी कंपनियां बंद की गईं. 21 लाख नकली निदेशक, 5 करोड़ फर्जी राशन कार्ड, 4 करोड़ नकली एलपीजी कनेक्शन, 2 करोड़ नकली मनरेगा कार्ड, 50 लाख नकली छात्र और 10 लाख नकली शिक्षकों को पकड़ा गया है. ये फर्जीवाड़ा कांग्रेस की देन थी और इन पर कार्रवाई से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details