उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी के मंत्री बनने पर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल

मसूरी के विधायक गणेश जोशी को मंत्री पद मिलने पर भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. साथ ही आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया.

MLA Ganesh Joshi becomes a minister
MLA Ganesh Joshi becomes a minister

By

Published : Mar 13, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:38 PM IST

मसूरीः भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने मसूरी विधानसभा सीट के विधायक गणेश जोशी को मंत्री पद मिलने पर जश्न मनाया. पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गणेश जोशी जिंदाबाद के नारों के बीच जमकर नृत्य किया. साथ ही आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरित किया गया.

गणेश जोशी के मंत्री बनने पर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

मसूरी विधायक गणेश जोशी को प्रदेश मंत्रिमडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह व खुशी की लहर है. जिस पर भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र होकर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल-दमाऊं की थाप पर जमकर नृत्य किया और आतिशबाजी की. वहीं, गणेश जोशी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मिष्ठान वितरित किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला.

इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी विधानसभा सीट के विधायक गणेश जोशी को मंत्री पद दिए जाने पर भाजपा मसूरी मंडल, केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी की शानदार कार्यशैली रही है. इसका लाभ मसूरी विधानसभा क्षेत्र को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अब उनके कार्याें में और गति आयेगी. वहीं, केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है, उस पर वह खरे उतरेंगे.

ये भी पढ़ेंः4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'

साथ ही इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि गणेश जोशी प्रदेश के सभी सत्तर विधायकों में सबसे अधिक सक्रिय रहे हैं. उन पर प्रदेश नेतृत्व ने जो भरोसा किया है, वह उसमें कामयाब होंगे. उनका एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा व विकास रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details