उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ सिंह रावत का पार्टी मुख्यालय में हुआ जोरदार स्वागत, सामने रखी प्राथमिकताएं

पौड़ी सीट जीतने के बाद भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी लोकसभा सीट में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी.

तीरथ सिंह रावत के प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता.

By

Published : Jun 5, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Jun 5, 2019, 8:45 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी लोकसभा सीट में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी.रावत ने कहा कि उनके क्षेत्र पर राज्य और केंद्रीय नेतृत्व का पहले से ही बड़ा आशीर्वाद है और वह भी अपने क्षेत्र के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.

जानकारी देते सांसद पौड़ी गढ़वाल, तीरथ सिंह रावत.

बता दें कि पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी की राजनीतिक विरासत संभालने वाले नवनिर्वाचित सांसद तीरथ सिंह रावत जीत के बाद मंगलवार को देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पार्टी कार्यालय पहुंचे पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने राज्य के नेतृत्व और केंद्र के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा का परचम लहराया है. इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने अपनी जीत को इसलिए भी ऐतिहासिक बताया उन्होंने कहा कि वह जिस राज्य के चुनाव प्रभारी थे, उस राज्य में भी कांग्रेस का सफाया हुआ है. उन्होंने अपनी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को एक बड़े अंतर से हराकर अपना पार्टी के भीतर अपना लोहा मनवाया है.

पौड़ी लोकसभा सीट से जीतकर आए भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर केंद्र में पीएम मोदी जी से लेकर राज्य में सीएम त्रिवेंद्र रावत तक का विशेष आशीर्वाद बना रहता है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनके क्षेत्र में ऑल वेदर रोड की बात हो या चार धाम परियोजना की हो या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग सभी क्षेत्रों में केंद्र और राज्य राज्य बेहतरीन कार्य कर रही हैं. साथ ही तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में खासतौर से पलायन नियंत्रण पर काम करेंगे और ऐसे सभी पहलू जो छूट जाते हैं उन पहलुओं से जुड़ने का काम करेंगे और लगातार जनता के बीच बने रहेंगे.

Last Updated : Jun 5, 2019, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details