मसूरी: रविवार को मालदेवता में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मालदेवता-सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17.375 किलोमीटर लम्बा यह मोटरमार्ग 1121.72 लाख रुपये की लागत से बनेगा.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद ने कहा कि उनके द्वारा गोद लिये गये मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारा का विकास भी उनकी प्राथमिकता में हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां