उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद और विधायक ने किया रोड का शिलान्यास, क्षेत्र के विकास को बताया प्राथमिकता

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी में रोड निर्माणकार्य का शिलान्यास किया.

BJP MP and MLA laid the foundation stone for the road in Mussoorie
मसूरी में रोड का शिलान्यास

By

Published : Jan 3, 2021, 7:04 PM IST

मसूरी: रविवार को मालदेवता में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मालदेवता-सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17.375 किलोमीटर लम्बा यह मोटरमार्ग 1121.72 लाख रुपये की लागत से बनेगा.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद ने कहा कि उनके द्वारा गोद लिये गये मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारा का विकास भी उनकी प्राथमिकता में हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिये जाने की बात पर सांसद शाह ने कहा कि वह हमेशा महिला कल्याण की पक्षधर रही हैं. उनके समग्र विकास के लिए तत्पर रहती हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कहा कि सड़क का निर्माण कार्य 9 माह में पूर्ण कर लिया. जिससे पूर्व से ही स्वीकृत डामरीकरण के कार्य को प्रारम्भ किया जा सके. विधायक जोशी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के बाद भैसवाणगांव, छमरोली जैसे कई अन्य गांवों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

उन्होनें मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया. इस अवसर पर विधायक जोशी ने रगड़गांव में टिन शेड निर्माण के लिए 6 लाख की धनराशि दिये जाने की भी घोषणा की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details