उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड पर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान, कहा- सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी कानून का विरोध हो रहा है तो सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.

Dehradun Latest News
सांसद अजय भट्ट

By

Published : Jul 12, 2020, 2:44 PM IST

देहरादून:त्रिवेंद्र सरकार जिस चारधाम देवस्थानम एक्ट को प्रदेश में धार्मिक स्थलों के लिए बड़ा बदलाव बता रही थी, उसी देवस्थानम एक्ट पर अब भाजपा के ही सांसद अजय भट्ट ने बड़ा बयान दिया है. अजय भट्ट ने कहा है कि यदि किसी फैसले के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं, तो सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

अपनी ही सरकार के खिलाफ अजय भट्ट का बड़ा बयान.

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार इन दिनों चार धाम देवस्थानम एक्ट को लेकर चौतरफा घिरती नजर आ रही है. एक तरफ कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले पर सरकार के लिए परेशानी बने हुए हैं तो दूसरी तरफ पंडा समाज भी सरकार को गलत ठहराने में जुटा है. इस बीच अब भाजपा के सांसद अजय भट्ट ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भट्ट ने कहा कि यदि कानून का लोग विरोध कर रहे हैं तो कानून को वापस लेने में सरकार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसलिए सरकार को ऐसे कानून पुनर्विचार भी करना चाहिए.

पढ़ें- प्रदेश सरकार चला रही कई निःशुल्क योजनाएं, ऐसे मिलेगा लाभ

दरअसल, सांसद अजय भट्ट से देवस्थानम एक्ट को लेकर हो रहे विरोध पर सवाल पूछा गया था, जिसके बाद अजय भट्ट ने अपनी निजी राय के रूप में बयान देते हुए कहा कि जो भी करो वह जनता के विरोध की वजह नहीं बनना चाहिए. ऐसे फैसलों पर पुनर्विचार होना ही चाहिए और कानून बनाने में सरकार को कोई जल्दबाजी भी नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details