देहरादून:त्रिवेंद्र सरकार जिस चारधाम देवस्थानम एक्ट को प्रदेश में धार्मिक स्थलों के लिए बड़ा बदलाव बता रही थी, उसी देवस्थानम एक्ट पर अब भाजपा के ही सांसद अजय भट्ट ने बड़ा बयान दिया है. अजय भट्ट ने कहा है कि यदि किसी फैसले के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं, तो सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार इन दिनों चार धाम देवस्थानम एक्ट को लेकर चौतरफा घिरती नजर आ रही है. एक तरफ कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले पर सरकार के लिए परेशानी बने हुए हैं तो दूसरी तरफ पंडा समाज भी सरकार को गलत ठहराने में जुटा है. इस बीच अब भाजपा के सांसद अजय भट्ट ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भट्ट ने कहा कि यदि कानून का लोग विरोध कर रहे हैं तो कानून को वापस लेने में सरकार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसलिए सरकार को ऐसे कानून पुनर्विचार भी करना चाहिए.