देहरादून: हरिद्वार मेयर के बाद अब देहरादून से बीजेपी विधायक ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के मंत्रालय की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि उनका मंत्रालय काम नहीं कर रहा है.
गौर हो कि विधायक सरकार के कार्यों से खुश नहीं हैं बीते 7 दिनों में राज्य में जो घटनाक्रम घटे हैं उसे देखकर तो यही लगता है बिशन सिंह चुफाल के बाद अब राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ मुखर हो गए हैं. मुख्यमंत्री को नजरअंदाज करते हुए सीधे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. उमेश शर्मा काऊ के इस पत्र में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यों और उनके मंत्रालय की शिकायत की गई है. क्या उत्तराखंड का शहरी विकास मंत्रालय हकीकत में अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा रहा है? जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें-मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन