देहरादून:विधानसभा सीट सल्ट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना नहीं रहे. आज सुबह दिल्ली में तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद विधायक की मौत हो गई. बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी नेहा जीना का भी देहांत हो गया था. विधायक जीना भी पिछले काफी दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण बीमार चल रहे थे.
सल्ट विधायक सुरेन्द्र जीना कोविड-19 से ग्रसित थे. उनका इलाज सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली में चल रहा था. उनका निधन आज गुरुवार सुबह 4.00 बजे नई दिल्ली में सर गंगा राम चिकित्सालय में हुआ.
पढ़ें-सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन
भाजपा के तेज तर्रार और युवा ऊर्जावान विधायक सुरेंद्र जीना के अचानक निधन की खबर से सभी स्तब्ध हैं. भाजपा विधायक की मौत की खबर सुनते ही लोगों की संवेदनाएं भी सामने आ रही हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीना के निधन पर शोक जताया है. भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जीना हमारे युवा, ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्ता व विधायक थे. हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे. वे एक शालीन व्यक्ति थे और हर वर्ग में लोकप्रिय थे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सल्ट विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने एक ऊर्जावान और दूरदर्शी नेता खो दिया है. हाल ही में उनकी पत्नी के निधन पर मैं उनसे उनके आवास में मिला था. उनकी गणना हमेशा सक्रिय रहने वाले विधायकों में थी. वे वंचित वर्गों की आवाज मुखर करने वाले तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस दु:ख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की है.