उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद - पुष्कर धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम

प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुना गया. देहरादून में हुई विधानमंडल दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी के नाम का अनुमोदन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में धामी का नाम फाइनल हो गया.

CM की रेस में पुष्कर धामी ने मारी बाजी
CM की रेस में पुष्कर धामी ने मारी बाजी

By

Published : Jul 3, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:11 PM IST

देहरादून: तीरथ सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुना गया. सीएम के रेस में प्रदेश के बड़े बड़े सियासी सुरमाओं का नाम था. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक, बिशुन सिंह चुफाल जैसे दिग्गज सीएम की रेस में आगे चल रहे थे.

ऐसे में इन सबको दरकिनार करते हुए बीजेपी ने विधान मंडल की बैठक में खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद यह तय हो गया कि धामी ही प्रदेश के अगले सीएम होंगे. ETV BHARAT से खास बातचीत में नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'मेरे सामने चुनौतियां कई हैं, ऐसे में मेरा मकसद अपने काम से जनता का भरोसा जीतना है'.

जनता का भरोसा जीतना मकसद.

ऐसे में पुष्कर सिंह धामी के राजनीतिक सफर पर एक नजर डालते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अगला सीएम के रूप में चुना गया. पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ. इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा हासिल की. धामी पोस्ट ग्रेजुएट हैं. व्यावसायिक शिक्षा में उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध के मास्टर डिग्री ली है.

पुष्कर सिंह धामी

लखनऊ विश्वविद्यालय में धामी छात्र समस्याओं को उठाने के लिए जाने जाते थे. 1990 से 1999 तक वो ABVP के विभिन्न पदों पर रहे. उनके खाते में लखनऊ में ABVP के राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक और संचालक होने की उपलब्धि दर्ज है. पुष्कर सिंह धामी यूपी के जमाने में ABVP के प्रदेश महामंत्री भी रहे.

पुष्कर सिंह धामी

ये भी पढ़ें:महज 3 महीने 22 दिन की रही 'तीरथ' यात्रा, जानें छोटे से राज के बड़े फैसले

उत्तराखंड के अति सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुंडी, तहसील डीडीहाट में उनका जन्म हुआ. सैनिक पुत्र होने के नाते राष्ट्रीयता, सेवा भाव एवं देशभक्ति को ही उन्होंने धर्म के रूप में अपनाया. आर्थिक अभाव में जीवन यापन कर सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की. तीन बहनों के पश्चात अकेला पुत्र होने के नाते परिवार के प्रति जिम्मेदारियां हमेशा बनी रहीं.

पुष्कर सिंह धामी

कुशल नेतृत्व क्षमता, संघर्षशीलता एवं अदम्य साहस के कारण दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सन 2002 से 2008 तक छह वर्षों तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगारों को संगठित करके अनेकों विशाल रैलियां एवं सम्मेलन आयोजित किए.

abvp में कई पदों पर रहें

संघर्षों के परिणामस्वरूप तत्कालीन प्रदेश सरकार से स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण राज्य के उद्योगों में दिलाने में सफलता प्राप्त की. इसी क्रम में 2005 में प्रदेश के युवाओं को जोड़कर विधान सभा का घेराव हेतु एक ऐतिहासिक रैली आयोजित की गयी. जिसे युवा शक्ति प्रदर्शन के रूप में उदाहरण स्वरूप आज भी याद किया जाता है.

2 बार bjp युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे
Last Updated : Jul 3, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details