उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: डीएम के रवैये से नाराज बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य सचिव से की कार्रवाई की मांग

पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में सहायता राशि के चेक बीजेपी नेता वीरेंद्र असवाल से लेने के दौरान जिलाधिकारी कुर्सी नहीं उठी. जिस पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान से नाराजगी जताई है और मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की है.

मुन्ना सिंह चौहान
मुन्ना सिंह चौहान

By

Published : Apr 3, 2020, 12:07 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान चमोली जिलाधिकारी से रवैये से नाराज है. उन्होंने अपनी नाराजगी न सिर्फ सोशल मीडिया पर जाहिर की है, बल्कि चमोली जिलाधिकारी के खिलाफ मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की है.

मुन्ना सिंह चौहान की पोस्ट

नौकरशाहों को लेकर अक्सर विधायकों और सांसदों की नाराजगी देखने के मिलती है, ऐसे ही इस बार भी हुई है. इस बार मामला बीजेपी से विधायक मुन्ना सिंह चौहान से जुड़ा हुआ है. विधायक चौहान चमोली जिलाधिकारी के रवैये से खासे नाराज है. इसको लेकर उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

पढ़ें-COVID 19: हरदा ने सोशल मीडिया के जरिए CM त्रिवेंद्र को दिए तीन सुझाव

दरअसल, चमोली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह असवाल पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में बतौर योगदान 50-50 हजार के चेक लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के कार्यालय पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने सीट पर बैठे हुए ही इन्हें स्वीकार किया. वहीं, डीएम का ये रवैया देखकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान भड़क हुए हैं.

ऐसे में विधायक चौहान ने फेसबुक पर ये फोटो पोस्ट करते हुए इसे राष्ट्रीय कर्तव्य का अनादर करार दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में मुख्य सचिव से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details