देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन इस लिस्ट में 59 विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. वहीं, इनमें से कई विधायक ऐसे भी हैं, जिनके टिकट काटे गए हैं. इनमें पौड़ी से विधायक मुकेश कोली और द्वाराहाट से महेश नेगी का भी नाम शामिल है.
मुकेश कोली का कहना है कि पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटा नहीं है, बल्कि टिकट में परिवर्तन किया है. पार्टी ने भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया है. जिसका वह तहे दिल से सम्मान करते हैं और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.
टिकट कटने पर विधायक की प्रतिक्रिया ये भी पढ़ें:टिकट वितरण के बाद पहली बार सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा, जीत के लिए गोलू देवता से मांगा आशीर्वाद
वहीं, मुकेश कोली ने कहा कि चुनाव लड़ने या फिर किसी अन्य दल में जाने का कोई सवाल नहीं है. वहीं इसके अलावा द्वाराहाट से महेश नेगी का टिकट कटा है. महेश नेगी का कहना है कि उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया गया है. विपक्ष के लोगों के साथ साथ सत्ता के भी कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र किया, जिस वजह से उनका टिकट कटा है.
उन्होंने कहा कि मैंने लगातार क्षेत्र में काम किया गया है. कोविड महामारी के दौरान वह लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया, जिसका उन्हें दुख है. हालांकि वह पार्टी के एक सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.