देहरादूनः द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. आरोप लगाने वाली महिला को आज बाल आयोग की ओर से सोशल मीडिया में वायरल कुछ वीडियो और समाचार पत्रों की प्रतियां उपलब्ध करा दी गई हैं. साथ ही महिला को आगामी 10 नवंबर को आयोग में पेश होकर अपना पक्ष रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
इससे पहले 27 अक्टूबर को आरोप लगाने वाली महिला को अपने बच्चे का गैर कानूनी तरह से डीएनए टेस्ट कराने को लेकर बाल आयोग में पेश होना था. लेकिन महिला बाल आयोग के दफ्तर तक नहीं पहुंची. महिला की ओर से आयोग को पत्र भेजा गया था कि आयोग उसे समाचार पत्रों की प्रतिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो उपलब्ध कराए. जिसके बाद ही वह आयोग के सभी सवालों का जवाब दे पाएगी.