देहरादून: महिला यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी ने सोमवार शाम को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भगत के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान विधायक नेगी ने कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.
नेगी ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें एक पड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. जिसमें कुछ कांग्रेसी भी शामिल हैं. नेगी का आरोप है कि ये महिला पहले भी अन्य लोगों को गलत तरीके से फंसा चुकी है. ऐसे कई सबूत उसके पास है. हालांकि कुछ साक्ष्य वे एकत्र कर रहे है. जिन्हें जल्द ही वे पुलिस को सौंपेगे.
पढ़ें-BJP MLA यौन शोषण मामला: सीएम बोले- पुलिस जांच करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी सरकार
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि वो पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और देते रहेंगे. पहले इस महिला ने उन्हे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी पत्नी ने महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो उसने अपने आप को बचाने के लिए गलत आरोप लगा दिए.
बीजेपी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक नेगी में इस मामले से जुड़े हुए कुछ दस्तावेज प्रदेश अध्यक्ष को भी दिखाए हैं. इस मामले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न मामलों में चार विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, जिसमें एक महेश नेगी भी थे. नेगी मामले की पुलिस जांच कर रही है.