देहरादून: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का हथियार के साथ डांस करते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है, उससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. संगठन से लेकर विपक्षी तक उन पर हमला कर रहे हैं. वहीं, चैंपियन की पत्नी देवयानी ने उनका बचाव किया है.
पढ़ें- विधायक चैंपियन पर गिर सकती है गाज, बीजेपी ने जारी किया नोटिस
देवयानी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति 18 घंटे दिन में काम करता है और उसके बाद अगर वह अपने घर के अंदर रिलैक्स होने के लिए ये सब करता है तो उस पर इतनी बात नहीं होनी चाहिए. उन्हें इस मामले में चैंपियन की कोई गलती नजर नहीं आती है.
ये वीडियो कब का है इस बारे में देवयानी को भी कुछ नहीं पता है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि जिस तरह से इसको गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, वह निंदनीय है. प्रणव सिंह चैंपियन जनता के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. जिसने भी यह वीडियो वायरल किया है उसने सही मनसा से नहीं किया है. इस तरह के वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं. जब जब उन्हें लगता है कि हम समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं तब तक इस तरह के वीडियो कहीं ना कहीं से आ जाते हैं.
पढ़ें-सस्पेंड होने के बाद भी सुधरे नहीं बीजेपी के बिगड़ैल विधायक, बोले- 'मैं हूं चैंपियन, नहीं है कोई मेरे जैसा'
देवयानी का कहना है कि कुछ लोगों को कुत्ते पालने का शौक होता है. महिलाओं को ज्वेलरी का शौक होता है किसी को अच्छे समान रखने का शौक होता है. लिहाजा अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का शौक बंदूकें हैं तो इसमें गुरेज क्या है? देवयानी के नाम से भी 3 लाइसेंसी रिवाल्वर है और उनका कहना है कि यह उनकी हिफाजत के लिए उनको दी गई है. क्योंकि उनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता है. उनके पिता की 1992 में हत्या हो गई थी.
चैंपियन पर बीजेपी संगठन की तरफ की गई कार्रवाई पर देवयानी ने कहा कि पार्टी को जो दिखाया वो देख रही है. पार्टी को उन्हें बुलाकर अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए. आखिर हर बार उन्हें ही क्यों घेरा जा रहा है.