देहरादून:अकसर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सामने आया है. चैंपियन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चैंपियन किसी से मारपीट, गाली गलौज नहीं, बल्कि शराब के नशे में चार-चार हथियार लिए डांस कर रहे हैं. एक हाथ में एक पिस्टल और बंदूक तो दूसरे हाथ में दो पिस्टल नजर आ रही है.
पढ़ें- टैक्स बचाने के चक्कर में दुकानदार सरकारी बसों से ढो रहे सामान, विभाग को लगा रहे चूना
इतना ही नहीं, चैंपियन भद्दी-भद्दी गालियां देते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ एक दो लोग भी डांस कर रहे हैं. वीडियो में लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला...का गाना चल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुंवर प्रणव कैसे हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दें रहे है कि पूरे उत्तराखंड में ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं. इसके बाद विधायक प्रणव खुद कहते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता जैसा वह कर रहे हैं. इसके बाद जिस राज्य से वह विधायक हैं, जिस जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है उसी उत्तराखंड को वो गाली दे रहे हैं.
बीजेपी विधायक का वायरल वीडियो पढ़ें- उत्तराखंडः भारी बारिश से दरकने लगे पहाड़, 6 घंटे बंद रहा टनकपुर-तवाघाट हाई-वे
चैंपियन का इस तरह ये कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी चैंपियन के कई विवादित वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में चैंपियन ने दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट भी की थी. ऐसे कारनामों से चैंपियन कई बार बीजेपी की फजीहत भी करा चुके हैं. यही कारण है कि हाल ही में संगठन ने चैंपियन को तीन महीने के पार्टी से निष्कासित किया है, लेकिन चैंपियन है कि मानते ही नहीं.