देहरादून: दिलाराम चौक पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किया गया. इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी और बीजेपी नेता पुनीत मित्तल ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर विधायक जोशी ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बार देहरादून की शिवाजी धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तब उन्हें अटल जी से मिलने का मौका मिला था. आज उत्तराखंड श्रद्धेय अटल जी की ही देन है. विपक्ष के नेता होने के बाद भी वह संयुक्त राष्ट्र की बैठक में गए थे और वहां पर उन्होनें हिन्दी में भाषण दिया.
पढ़ें-पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जोशी ने कहा अटल जी के कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं की शुरुआत हुई थी. वे एक पूर्व सैनिक होने के नाते भी अटल जी का आभार प्रकट करना चाहते है. कारगिल युद्ध से पहले जब कोई सैनिक सीमा पर शहीद होता तो सेना द्वारा बेल्ट और कुछ अन्य सामान शहीद के घर पहुंचा दिया जाता था, लेकिन अटल जी ने शहीद को तिरंगे के साथ ससम्मान उसके घर पहुंचाने का काम किया.
बीजेपी नेता पुनीत मित्तल ने अटल जी के साथ बिताए कई लम्हों को याद किया. उन्होंने अटल जी की कई कविताएं कार्यकर्ताओं संग साझा की और कहा कि अटल जी सदैव अटल थे, हैं और रहेंगे.