उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्णवाल ने सीएम त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष को बताया पिता तुल्य, कहा- मुझे नहीं मिलेगा नोटिस

नोटिस जारी करने के सवाल पर झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है और उन्हें भरोसा है कि उन्हें नोटिस नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे नोटिस देती है तो पार्टी का सिपाही होने के नाते वे उसका जवाब देंगें.

झबरेड़ा विधायक देशराज

By

Published : Apr 15, 2019, 3:29 PM IST

देहरादून:बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे बीजेपी की प्रदेश में काफी किरकिरी हुई है. जिसको देखते हुए अब पार्टी ने दोनों विधायकों की बदजुबानी पर सख्ती दिखाते हुए नोटिस जारी करने का मन बना लिया है.

झबरेड़ा विधायक देशराज.

नोटिस जारी करने के सवाल पर झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है और उन्हें भरोसा है कि उन्हें नोटिस नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे नोटिस देती है तो पार्टी का सिपाही होने के नाते वे उसका जवाब देंगें. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

विधायक चैंपियन पर इशारों-इशारों में बोलते हुए कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ बोला और पार्टी को नुकसान पहुंचने का असफल प्रयास किया है. उन्होंने जो भी किया वह प्रोटेस्ट में किया. लेकिन अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उन्हें चैंपियन के खिलाफ कुछ भी गलत बयान देने से मना कर दिया है. जिसके बाद अब वे उनके खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र और अजय भट्ट को अपने पिता तुल्य बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details