उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो नहीं लगाने पर BJP विधायक देशराज ने दी FIR करवाने की धमकी - भीमराव अंबेडकर की फोटो न्यूज

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने एलान किया कि सभी सरकारी कार्यालय में 9 अक्टूबर के बाद से बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर लगानी जरूरी है. ऐसा ना होने पर वे उस विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे.

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल.

By

Published : Oct 7, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:43 PM IST

देहरादून: डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को सरकारी विभागों, अस्पतालों और स्कूलों में लगाये जाने को लेकर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने मोर्चा खोल दिया है. देशराज कर्णवाल का कहना है कि बाबा साहब की तस्वीर को हर विभाग में लगाने का विधानसभा से शासनादेश जारी हो चुका है. जिसके बाद इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वे खुद एफआईआर करवाएंगे.

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल.

दरअसल, कुछ समय पहले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाने का प्रस्ताव लाया गया था. जिसे विधानसभा में सर्वसम्मति से पास कर शासनादेश भी जारी किया था. लेकिन कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कई विभागों में बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर नहीं लग पाई है. जिस पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने नाराजगी दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात की. वहीं इस संबंध में आखिरी आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया.

पढे़ं-132 साल पुरानी है चंपावत की रामलीला, जानिए मशाल से एलईडी तक का सफर

सरकार से मुलाकात करने के बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने एलान किया कि दशहरा के बाद से जिस भी सरकारी कार्यालय में बाबा भीमराव आंबेडकर की तस्वीर नहीं मिलेगी, उस विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ वे संबंधित थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे. वहीं विधायक देशराज का कहना है कि अगर पुलिस स्टेशनों में भी बाबा साहब की फोटो नहीं लगी होगी तो वे सरकारी शासनादेश के उल्लंघन के तहत उसी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे.

Last Updated : Oct 7, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details