देहरादून: डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को सरकारी विभागों, अस्पतालों और स्कूलों में लगाये जाने को लेकर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने मोर्चा खोल दिया है. देशराज कर्णवाल का कहना है कि बाबा साहब की तस्वीर को हर विभाग में लगाने का विधानसभा से शासनादेश जारी हो चुका है. जिसके बाद इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वे खुद एफआईआर करवाएंगे.
दरअसल, कुछ समय पहले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाने का प्रस्ताव लाया गया था. जिसे विधानसभा में सर्वसम्मति से पास कर शासनादेश भी जारी किया था. लेकिन कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कई विभागों में बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर नहीं लग पाई है. जिस पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने नाराजगी दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात की. वहीं इस संबंध में आखिरी आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया.