ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक बोले- गैरसैंण में होना चाहिए विधानसभा सत्र - gairsain capital

गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराए जाने को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि गैरसैंण में अब सुविधाएं काफी बेहतर हो गई हैं. पहले कर्मचारियों के रुकने की दिक्कत आती थी. लेकिन अब दूर हो गई है.

gairsain
गैरसैंण में होना चाहिए विधानसभा सत्र
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 3:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य बने हुए 19 साल से अधिक का समय बीत गया है. लेकिन अभी तक उत्तराखंड राज्य अपनी स्थाई राजधानी नहीं बना पाई है. यही वजह है कि अभी तक देहरादून और गैरसैंण, राजधानी को लेकर संशय बरकरार है. वहीं, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहना है कि गैरसैंण में जिस तरह से व्यवस्थाएं मौजूद है, ऐसे में सरकार को वहां विधानसभा सत्र आहूत करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. लिहाजा, गैरसैंण में विधानसभा सत्र होना चाहिए.

गैरसैंण में होना चाहिए विधानसभा सत्र

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अब गैरसैंण में काफी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है. ऐसे में यहां विधानसभा सत्र करा सकते हैं. हालांकि, पहले कर्मचारियों के रुकने की दिक्कतें आती थी, लेकिन वह दिक्कतें भी अब दूर हो गई है. यहां अतिरिक्त 96 कमरे बनाए गए हैं. जहां पर अधिकारी और कर्मचारी अच्छे ढंग से ही रह सकेंगे. ऐसे में अब गैरसैंण में सत्र कराने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें:बजट पर राय जानने के लिए CM ने फेसबुक LIVE पर किया लोगों से संवाद

विधायक ने कहा कि गैरसैंण में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. राजधानी गैरसैंण की मांग बहुत पहले से होती आ रही है. क्योंकि, उत्तराखंड के लोगों की ये चाह रही थी कि पर्वतीय क्षेत्र की राजधानी पर्वतीय क्षेत्र में होनी चाहिए. लिहाजा, उस लक्ष्य की ओर हमें बढ़ना होगा.

Last Updated : Feb 9, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details