बरेली: भाजपा विधायक की बेटी ने सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो वायरल किया है. इस वायरल वीडियो में विधायक की बेटी अपने पिता को आगाह कर रही है कि वो पीछा करना छोड़ दें. विधायक की बेटी का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. इतना ही नहीं उसका कहना है कि किसी भी अनहोनी के लिए जिम्मेदार भाजपा विधायक ही होंगे.
BJP विधायक की बेटी ने दलित युवक से की शादी, अब पिता से बताया जान को खतरा - bjp mla daughter
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाजपा विधायक की बेटी का एक और वायरल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उसने अपने पिता से ही जान का खतरा बताया है.
विधायक की बेटी की शादी पर सवाल.
यह भी पढ़ें-भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से की शादी, कहा- पापा हमें जान से मार देंगे
- युवती की माने तो कुछ दिन पहले उसने दलित युवक से शादी कर ली थी.
- इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को मिली तो उन्होंने अपने गुर्गों को उनके पीछे लगा दिया.
- इससे परेशान होकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
- युवती का कहना है कि उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं.
- वहीं इसी वीडियो में युवती के पति का कहना है कि वह दलित समाज का है. इसलिए युवती के परिजन शादी के खिलाफ हैं.
विधायक ने दी सफाई
विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने मामले में तीन दिन बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. लड़की बालिग है शादी कर सकती है. वह पार्टी के काम में व्यस्त हैं.
Last Updated : Jul 11, 2019, 9:48 PM IST