मसूरी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने चलाया सफाई अभियान मसूरीःस्वच्छता पखवाड़े के तहत पहाड़ों की रानी मसूरी में बीजेपी अल्पंसख्यक मोर्चा ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक एवं अंबेडकर चौक समेत अन्य जगहों पर की साफ सफाई की. साथ ही महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को चमकाया. वहीं, उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
मसूरी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा चलाया सफाई अभियान दरअसल, देहरादून महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष यासमीन आलम खान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र पहुंचकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. यासमीन आलम खान ने बताया कि उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया.
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देती अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी ये भी पढ़ेंः कांग्रेस-समाजवादी पार्टी धर्मांतरण और जव-जिहाद को दे रहीं हवा: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के विकास को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही है. सरकार ने तीन तलाक को समाप्त कर महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया है. अल्पसंख्यक समुदाय मोदी सरकार की रीति नीति से काफी खुश है. आज मुस्लिम महिलाएं कम्फर्ट महसूस कर रही हैं. यही वजह है कि आज महिलाएं पीएम मोदी पर विश्वास जताती हैं.
सफाई करते अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी वहीं, मसूरी अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष शाहिद मंसूर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं, उससे महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करेंगे.