उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बीजेपी ने किया बैठक का आयोजन, अक्टूबर में होंगे मंडलीय अध्यक्ष के चुनाव - मसूरी की खबर

मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष ने बताया कि मंडलीय अध्यक्ष के चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में होंगे.

बीजेपी ने किया बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 12, 2019, 3:22 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारतीय जनता पार्टी की मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी सांगठनिक चुनाव को लेकर चर्चा की. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने की.

बीजेपी ने किया बैठक का आयोजन

इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि मंडल अध्यक्ष के चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा. जिसे लेकर मंडल के सभी बूथों के कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया जा रहा है. साथ ही इस प्रक्रिया में सभी वर्गों के लोगों के साथ महिलाओं को भी सम्मिलित किया जा रहा है.

पुंडीर ने कहा कि बीजेपी पंचायती चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्हें पूरा विश्वास है कि पंचायत चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. इस मौके पर पुंडीर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने भारतीय राजनीति के अध्याय में एक नया पन्ना जोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details