उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा की दौड़, बीजेपी प्रत्याशियों मची होड़ - उत्तराखंड राज्यसभा बीजेपी उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी से एक प्रत्याशी चुना जाना है, लेकिन दावेदार कई हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में कई नामों की चर्चा जोरों पर है.

राज्यसभा चुनाव
बीजेपी में प्रयाशियों की होड़

By

Published : Oct 20, 2020, 10:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होती ही सियासी गलियारों में चहलकदमी तेज हो गई है. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी से एक प्रत्याशी चुना जाना है, लेकिन दावेदार कई हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में कई नामों की चर्चा जोरों पर है.

राज्यसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा की स्थिति एक अनार और सौ बीमार जैसी है. राज्यसभा सांसद राज बब्बर की खाली हो रही सीट पर भाजपा को एक प्रत्याशी भेजना है, लेकिन ये प्रत्याशी कौन होगा. यह उत्तराखंड बीजेपी के लिए सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. आज राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होती ही. यह चर्चा और तेज हो गयी है.

बीजेपी में प्रयाशियों की होड़

ये भी पढ़ें:देहरादूनः साल 2021-22 के बजट को लेकर तैयारी शुरू, विभागों से मांगे प्रस्ताव

प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष खजान दास ने ईटीवी भारत से कहा कि प्रदेश भाजपा पूरी तरह से राज्यसभा चुनाव के लिए तैयार है, लेकिन प्रत्याशी कौन होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी. वह पूरी पार्टी के लिए मान्य होगा. वहीं, अगर बात अन्य दावेदारों की करें तो खजान दास का कहना है कि पार्टी में कई योग्य लोग हैं और उनके द्वारा दावेदारी की जानी एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन पार्टी जिसे टिकट देगी वही सबके लिए एक मात्र प्रत्याशी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details