देहरादूनः राजधानी देहरादून में बीजेपी मंडल प्रशिक्षण वर्ग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए. बीजेपी केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर मंडल प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला को आयोजित किया गया था. कार्यशाला में सभी मंडलों के पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों पर काम करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है.
रविवार को बीजेपी के 252 मंडलों में अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्गों को सफल बनाने के लिए कार्य योजना की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं के समर्पण, त्याग और तपस्या के कारण पार्टी देश एवं प्रदेश के कई राज्यों की सत्ता में है. हमें इन प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं का निर्माण कर मिशन 2022 के लक्ष्य को हासिल करना है.