मसूरी:भारतीय जनता पार्टी की मसूरी मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मसूरी विधानसभा के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने शिरकत की. इस मौके पर 2023 में नगर पालिका और निगमों के चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिए तैयारी करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के लिए 400 दिन शेष रह गए हैं, 400 दिन में 400 सीटों का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने साल 2024 के चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का संकल्प लिया था, उसको पूरा किया गया है.
वहीं अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण करने का संकल्प लिया था, जिसको 1 जनवरी 2024 को लोकार्पण किया जाएगा. देश की जनता को भव्य दिव्य और अलौकिक राम मंदिर समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है. यही कारण है कि आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी बन गई है.
उन्होंने कहा कि साल 2023 में नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. मसूरी नगर पालिका की सभी 13 सभासदों और नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव को भारी मतों से जनता के सहयोग से जीतेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार की जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.