मसूरी/रुड़कीः बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से मसूरी में 'मेरी राखी पुष्कर धामी को' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार प्राकृतिक राखी मुख्यमंत्री को भेजा. इस दौरान मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने मॉलरोड समेत विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और कोरोना वॉरियर्स को राखी बांध कर उनके दीर्घायु की कामना की. उधर, रुड़की में आशा कार्यकत्रियों ने कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता को रक्षा सूत्र बांधा. जिसमें मुस्लिम बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बीजेपी महिला मोर्चा की मसूरी अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि 'मेरी राखी पुष्कर सिंह धामी को' के तहत मसूरी से कई महिलाओं ने अपने हाथों से निर्मित प्राकृतिक राखियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजी. साथ ही पुलिस कर्मचारियों के साथ बीजेपी मंडल के कई कार्यकर्ताओं को राखी बांधी गई. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी से काम करते हुए महिलाओं और लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा
पुलिस कर्मियों ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति में बहनों के महत्व को दर्शाता है. महिलाओं की सुरक्षा करना धर्म और कर्तव्य है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सभी 24 घंटे तैयार हैं. महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. महिलाओं ने राखी बांधकर हमारा मनोबल बढ़ाया है. जबकि, यह कार्यक्रम बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के आह्वान पर किया गया था.