उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित - BJP Mahila Morcha

मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान कार्यक्रम मसूरी भाजपा महिला मोर्चा ने कराया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान और महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमारी ने शिरकत की.

मसूरी में आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों का सम्मान
मसूरी में आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों का सम्मान

By

Published : May 1, 2023, 10:31 AM IST

मसूरी:महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमारी की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों और शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा देहरादून महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उत्तराखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद परिवार के सदस्य और आंदोलनकारियों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

शहीदों की शहादत से बना उत्तराखंड राज्य: मसूरी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण शहीदों और आंदोलनकारियों के कारण ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अपनी शहादत दी. तब जाकर उत्तराखंड का 9 नवंबर 2000 को निर्माण हो पाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के आंदोलनकारी और शहीदों के परिवारों का सम्मान समय-समय पर करती रहती है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को हर्षाेल्लास के साथ मनाते हुए राज्य के आंदोलनकारी और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया है.

युवाओं को संस्कृति से जोड़ना जरूरी: उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को प्रदेश की संस्कृति और आंदोलन से रूबरू कराना जरूरी है. जिससे कि वह अपनी संस्कृति और प्रदेश से जुड़े रहें. उन्होंने कहा कि अगर राज्य के आंदोलनकारियों द्वारा सड़कों पर उतरकर शहादत ना दी जाती तो शायद आज उत्तराखंड का बनना संभव ही नहीं था. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण पहाड़ के विकास के लिए किया गया था. जिसके लिए प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार लगातार काम कर रही है.

यह भी पढ़ें:सेना जवान बताकर OLX पर की हजारों लोगों से धोखाधड़ी, STF ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इन्हें किया गया सम्मानित: कार्यक्रम में आंदोलनकारी और शहीद हंसा धनाई, शहीद बलबीर नेगी, शहीद मदन मोहन मंमगई, अमर शहीद धनपत सिंह, अमर शहीद बेलमति चौहान, अमर शहीद राय सिंह बंगारी, स्वः राधेश्याम तायल, स्वः अमीचंद मंगला, स्वः राजेंद्र सिंह पंवार के परिवारों के सदस्यों के साथ ही अन्य को भी सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details