मसूरी:महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमारी की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों और शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा देहरादून महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उत्तराखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद परिवार के सदस्य और आंदोलनकारियों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
शहीदों की शहादत से बना उत्तराखंड राज्य: मसूरी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण शहीदों और आंदोलनकारियों के कारण ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अपनी शहादत दी. तब जाकर उत्तराखंड का 9 नवंबर 2000 को निर्माण हो पाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के आंदोलनकारी और शहीदों के परिवारों का सम्मान समय-समय पर करती रहती है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को हर्षाेल्लास के साथ मनाते हुए राज्य के आंदोलनकारी और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया है.