मसूरी: उत्तराखंड में बीजेपी ने साल 2023 में होने वाले निकाय चुनाव और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है. बीजेपी अभी से दोनों चुनावों की रणनीति बनाने में लगी हुई है. उत्तराखंड में जिले और प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी एक बार फिर शक्ति केंद्रों की ओर निकले हैं. ये पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होकर उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं. साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और मतदाताओं को जोड़ने और केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा दिलाने की रणनीति साझा कर रहे हैं.
बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के अंतिम रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां पर मसूरी मंडल प्रभारी रतन चौहान और भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में शराब सस्ती करने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में बह रही उल्टी गंगा