उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बीजेपी का बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम, निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई रणनीति - बीजेपी बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम

मसूरी में बीजेपी का बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ, जहां संगठन के पदाधिकारियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी समस्या को सुना. बीजेपी बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 7:08 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में बीजेपी ने साल 2023 में होने वाले निकाय चुनाव और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है. बीजेपी अभी से दोनों चुनावों की रणनीति बनाने में लगी हुई है. उत्तराखंड में जिले और प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी एक बार फिर शक्ति केंद्रों की ओर निकले हैं. ये पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होकर उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं. साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और मतदाताओं को जोड़ने और केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा दिलाने की रणनीति साझा कर रहे हैं.

बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के अंतिम रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां पर मसूरी मंडल प्रभारी रतन चौहान और भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में शराब सस्ती करने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में बह रही उल्टी गंगा

बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी और मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने अपना बूथ सबसे मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील भी की जा रही है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में अमृत काल शुरू हो चुका है और आने वाले समय में भारत को विश्व गुरु बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details