उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: उत्तराखंड में बीजेपी नेता नहीं मनाएंगे होली, सभी कार्यक्रम रद्द - कोरोना वायरस का इफेक्ट

भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं उसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेताओं ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है.

बीजेपी नेता
बीजेपी नेता

By

Published : Mar 5, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 4:32 PM IST

देहरादून: चीन के बाद भारत में भी कोरोना वायरस फैलने लगा है. भारत में कोरोना के कई संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं ने होली के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय स्तर पर पहले ही होली के पर्व पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बारे में पार्टी के नेताओं को अवगत कराया है.

पढ़ें-कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग खुद फैला रहा अफवाह, विभागीय पत्र से मचा कोहराम

भसीन के मुताबिक इस बार होली पर उत्तराखंड बीजेपी की तरफ से किसी भी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. पार्टी होली पर सभी आयोजनों से दूरी बनाकर रखेगी, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा घट सके.

बता दें कि बीती रात देहरादून में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से दून अस्पताल में रेफर किया गया था. दून अस्पताल ने मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि की थी. हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन खुद ही इस जानकारी को लेकर असमंजस में नजर आया.

Last Updated : Mar 5, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details