उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये कैसा प्रचारः टिहरी प्रत्याशी का बिना नाम लिए बीजेपी के नेता मांग रहे वोट, मोदी का कर रहे गुणगान - मसूरी न्यूज

भाजपा द्वारा विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली गई. इसमें बूथों पर किए जाने वाले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए.

बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Mar 31, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:57 AM IST

मसूरीःमसूरी में बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर भाजपा के टिहरी लोकसभा प्रभारी कैलाश पंत और मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. इसमें बूथों पर किए जाने वाले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए.

मसूरी में बीजेपी द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई

बैठक के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया, परंतु लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का नाम तक नहीं लिया गया, इससे साफ है कि भाजपा नेता लोकसभा में मोदी के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं.

बता दें कि 5 सालों के कार्यकाल में राज्यलक्ष्मी शाह जनता से दूरी बनाए रखीं, जिस कारण जनता में माला राजलक्ष्मी शाह के प्रति नाराजगी देखी जा रही है जिसकी जानकारी भाजपा नेताओं को भी है. मसूरी में भाजपा की बैठक के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा जिनका विधायक गणेश जोशी और कैलाश पंत ने माला पहनाकर स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि मसूरी में ही नहीं, पूरे देश में आज लोग बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर पार्टी के साथ अपने आप को जोड़ने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि आज पूरे देश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कितना भी जोर लगा ले, परंतु मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकते क्योंकि बीजेपी राष्ट्रवाद की बात करती है जबकि अन्य पार्टी के साथ कांग्रेस परिवारवाद की बात करती है और परिवार वालों को ही बढ़ावा देती है,जो जनता जानती है.

भाजपा टिहरी लोकसभा के प्रभारी कैलाश पंत, मसूरी विधानसभा प्रभारी निरंजन डोभाल व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 सालों में विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं जिसका कारण आज देश विकास की ओर अग्रसर है. पूरे विश्व में अपनी एक पहचान स्थापित कर चुका है. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है. जिसके लिए लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करके मोदी के हाथ को मजबूत करने का काम करेगी.

यह भी पढ़ेंः चुनाव के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान तेज, हर वाहन पर कड़ी निगरानी


उन्होंने कहा ही टेहरी लोक सभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह मजबूरी में चुनाव मैदान में आये हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं थे और इससे साफ है कि चुनाव में कांग्रेस का क्या हश्र होने वाला है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details