देहरादून:उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मामला बढ़ता जा रहा है. पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर जहां एक बड़े आंदोलन की चर्चाएं तेज हैं, तो वहीं उत्तराखंड भाजपा के संगठन के नेताओं ने उनकी इस मांग को जायज बताया है.
उत्तराखंड में लंबे समय से पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को बढ़ाने को लेकर मांग चली आ रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों की मांग को देखते हुए कैबिनेट में प्रस्ताव भी लाया गया था और उस पर उप समिति भी बनाई गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी ग्रेड पे को लेकर कोई निर्णायक फैसला ना होने की वजह से पुलिसकर्मियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.
जिसको लेकर चर्चाएं हैं कि आगामी 25 जुलाई को पुलिसकर्मियों के परिजन आंदोलन कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों की इस नाराजगी को लेकर सरकार भी सकते में है. उधर प्रदेश भाजपा संगठन ने भी पुलिसकर्मियों की इस मांग को जायज बताया है.