देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरीश रावत के इस बयान के बाद से ही सत्ताधारी पार्टी, हरीश रावत पर तंज कस रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा में ऐसा कुछ भी नहीं है. हरीश रावत ऐसी बयानबाजी हमेशा से ही करते रहे हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं. बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा था कि त्रिवेंद्र ने मंत्रियों को भ्रष्टाचार नहीं करने दिया.
पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर बीजेपी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया पढ़ें-उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत
जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सजा मिली है. साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंत्रियों को सख्ती के साथ नियंत्रित किया. भ्रष्टाचार नहीं होने दिया, उनके समय में तमाम उज्याड़ू बल्द नकेल में रहे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह का बयान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दे रहे हैं, उसका क्या मायने हैं यह उन्हीं को पता है. लेकिन भाजपा में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.
पढ़ें-वंदना कटारिया के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था, नाराज हुए MLA राठौड़
साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. फिर कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये. कई दिनों तक पार्टी बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के चली. ऐसे में अभी भी अध्यक्ष को लेकर संशय बरकरार है. लेकिन भाजपा में जो करना है वो किया जाएगा. वहीं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सुर्खियों में बने रहने की आदत है. लेकिन उन्हें कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए. क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा सत्ता पर काबिज होने जा रही है.