उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुरू हो गई बागियों की मान-मनौव्वल, हरक-मदन और धन सिंह की बनी तिकड़ी - Uttarakhand BJP Politics News

कहते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती... कुछ ऐसी ही तस्वीरें इन दिनों उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बनी हुई है. वायरल हो रही तस्वीरों में उमेश शर्मा काऊ, धन सिंह रावत साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं, हरक सिंह रावत के साथ भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मेल-मुलाकात का दौर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

bjp-leaders-engaged-in-the-honor-of-rebel-leaders
बागियों के मान मनौव्वल में जुटे भाजपा नेता

By

Published : Sep 16, 2021, 5:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता बागी विधायक उमेश शर्मा काऊ की खिलाफत करने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के नेता इन्हीं बागियों की मान मनौव्वल में जुटे हैं. उमेश शर्मा काऊ से जुड़ी एक ऐसी ही फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें उमेश शर्मा काऊ, धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री एक साथ दिखाई दे रहे हैं. उधर हरक सिंह रावत के साथ मदन कौशिक और धन सिंह की बैठक भी खूब सुर्खियों में है.

प्रदेश की राजनीति में त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हरक सिंह रावत का जुबानी हमला और त्रिवेंद्र सिंह रावत का पलटवार खूब चर्चाओं में है. यूं तो माना जा रहा है कि ये हंगामा बागियों के पार्टी छोड़ने से पहले बनाई गई भूमिका का नतीजा है, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का बागी विधायकों के मान मनौव्वल भी जारी है.

पढ़ें-रायपुर सीट पर BJP के अपनों में ही सिर फुटव्वल, काऊ ने कौशिक से 1 घंटे तक रोया दुखड़ा

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही राजभवन में राज्यपाल के शपथ ग्रहण के बाद हरक सिंह रावत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देहरादून की सड़कों पर दिखाई दिए थे. बताया गया कि न केवल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बल्कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह भी हरक सिंह रावत के साथ काफी देर तक इधर-उधर विचरण करते रहे. तब हरक सिंह रावत उनके साथ भाजपा कार्यालय भी पहुंचे.

पढ़ें-उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी', ये है पूरा सियासी समीकरण

हरक सिंह रावत का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और धन सिंह के साथ बिताया गया यह पल उत्तराखंड की राजनीति में चर्चाओं में है. इसे एक तरफ हरक सिंह रावत को मनाने के रूप में देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ पार्टी के अंदर इस मुलाकात को एक नए राजनीतिक समीकरण के रूप में भी देखा जा रहा है.

पढ़ें-ठीक चुनाव से पहले बागी कांग्रेसियों को याद आई उपेक्षा, पहुंचे दिल्ली दरबार

खास बात यह है कि उन्हीं दिनों एक कार्यक्रम में उमेश शर्मा काऊ के हंगामे के बाद की एक फोटो भी वायरल हो रही है. जिसमें उमेश शर्मा और धन सिंह आमने सामने दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं धन सिंह, उमेश शर्मा को हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह मुलाकात बेहद खुशनुमा माहौल में दिख रही है. खास बात यह है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक हरबंस कपूर समेत भाजपा के तमाम नेता भी शामिल दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details