देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता बागी विधायक उमेश शर्मा काऊ की खिलाफत करने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के नेता इन्हीं बागियों की मान मनौव्वल में जुटे हैं. उमेश शर्मा काऊ से जुड़ी एक ऐसी ही फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें उमेश शर्मा काऊ, धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री एक साथ दिखाई दे रहे हैं. उधर हरक सिंह रावत के साथ मदन कौशिक और धन सिंह की बैठक भी खूब सुर्खियों में है.
प्रदेश की राजनीति में त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हरक सिंह रावत का जुबानी हमला और त्रिवेंद्र सिंह रावत का पलटवार खूब चर्चाओं में है. यूं तो माना जा रहा है कि ये हंगामा बागियों के पार्टी छोड़ने से पहले बनाई गई भूमिका का नतीजा है, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का बागी विधायकों के मान मनौव्वल भी जारी है.
पढ़ें-रायपुर सीट पर BJP के अपनों में ही सिर फुटव्वल, काऊ ने कौशिक से 1 घंटे तक रोया दुखड़ा
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही राजभवन में राज्यपाल के शपथ ग्रहण के बाद हरक सिंह रावत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देहरादून की सड़कों पर दिखाई दिए थे. बताया गया कि न केवल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बल्कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह भी हरक सिंह रावत के साथ काफी देर तक इधर-उधर विचरण करते रहे. तब हरक सिंह रावत उनके साथ भाजपा कार्यालय भी पहुंचे.