देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh) के खिलाफ भ्रामक समाचार फैलाने (Misleading news against Trivendra Singh Rawat) के मामले को लेकर आज बीजेपी नेताओं ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात (BJP leaders meet DGP Ashok Kumar) की. इस दौरान इन नेताओं ने इस मामले में एक शिकायती पत्र भी डीजीपी को सौंपा और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.
भाजपा के शिकायत पत्र में कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर कर त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि धूमिल करने के प्रयास में सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज चैनल एवं समाचार पत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस डीजीपी को सौंपे पर गए प्रार्थना पत्र में आरोपित समाचार पत्रों, न्यूज चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा चलाए गए भ्रामक खबरों के सबूत भी दिए गए हैं.
पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक मामले में केंद्रपाल ने जमानत तुड़वाकर किया सरेंडर, STF की रडार पर 60 नकलची