उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी के विदेश दौरे के बाद नेताओं को बांटे जा सकते हैं दायित्व, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिए संकेत - responsibilities to uttarakhand bjp leaders

Distribution of Responsibilities to Uttarakhand BJP Leaders भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद एक बार फिर दायित्व बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद नेताओं को दायित्व से नवाजा जा सकती है. जिससे माननीय बनने के सपने संजोए नेताओं में हलचल तेज हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 2:02 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान.

देहरादून:प्रदेश में एक बार फिर नेताओं को दायित्व से नवाजे जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दरअसल, साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से दायित्व बंटवारे की चर्चाएं समय-समय पर होती रही है. लेकिन करीब डेढ़ साल का वक्त बीत जाने के बाद भी अभी तक दायित्वों का बंटवारा नहीं हो पाया है. जिसके चलते पिछले डेढ़ सालों से दायित्वों की आस लगाए बैठे नेताओं को निराशा ही हाथ लगी है.

ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद फिर दायित्व की चर्चा तेज हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद नेताओं को दायित्व से नवाजा जा सकता है. दरअसल, दिसंबर महीने में होने जा रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ब्रिटेन दौरे पर गया हुआ है. हालांकि इस दौरे के दौरान यह डेलिगेशन ब्रिटेन के तमाम उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 29 सितंबर को वापस उत्तराखंड लौटेंगे.
पढ़ें-भाजपा संगठन स्तर पर दायित्व बंटवारे का होमवर्क पूरा, जल्द जारी हो सकती है लिस्ट

लिहाजा उत्तराखंड पहुंचने के बाद दायित्व का बंटवारा कर सकते हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दायित्व बंटवारे को लेकर उनकी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हो गई है. ऐसे में अगले एक-दो दिन के भीतर एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है, जिसके तहत नेताओं को दायित्व सौंपा जा सकता है. हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दायित्व बंटवारे की बात कही हो, बल्कि इससे पहले भी कई बार दायित्व बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बयान दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details