देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और भुवन चंद खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी के अंकिता हत्याकांड पर गढ़वाल के लोगों पर टिप्पणी की. कांग्रेस के इन दोनों नेताओं के बयान पर भाजपा ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी है. भाजपा ने इन बयानों को कांग्रेस की नाकामी के पीछे की बदजुबानी बताया है.
उत्तराखंड में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और मनीष खंडूरी के वह बयान सुर्खियों में है जिनमें वह गढ़वाल के लोगों को अंकिता हत्याकांड पर चुप रहने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं. करण माहरा ने अपने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यहां तक कह दिया कि गढ़वाल के लोगों पर दुनिया थूक रही है. वहीं इसी तरह का कुछ बयान कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने भी दिया है. कांग्रेस के दोनों नेताओं के इस तरह के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने भी करण माहरा और कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी के बयान की निंदा की है. बीजेपी नेताओं ने कहा यह बयान बेहद निंदनीय है. एक खास क्षेत्र विशेष के लिए यह कांग्रेस की फ्रस्ट्रेशन है जो अब सामने आ रही है.