देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में भाजपा नेता कोरोना संक्रमण की जद में आने से अछूते नहीं हैं. भाजपा नेता शादाब शम्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
गौर हो कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री कार्यालय में कई लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तो वहीं उसके बाद संगठन में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और सरकार के मंत्री मदन कौशिक सहित कई विधायक कोविड-19 से जूझ रहे हैं. अभी भी यह सिलसिला जारी है. भाजपा नेता शादाब शम्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
देहरादून: भाजपा नेता शादाब शम्स मिले कोविड पॉजिटिव - Dehradun News
भाजपा नेता शादाब शम्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. शादाब शम्स 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष हैं.
पढ़ें-मटर की खेती से आत्मनिर्भर होंगे किसान, बीज में मिलेगी 50% सब्सिडी
शनिवार को भाजपा नेता शादाब शम्स के कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना मिली है. बता दें शादाब शम्स 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 868 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38,007 तक पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 1,285 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. अभीतक 26,095 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.