उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP की महिला नेता को करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पना पड़ा महंगा, बेटों संग गिरफ्तार

करोड़ों की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने के आरोप में बीजेपी नेता रीना गोयल अपने दोनों बेटों संग जेल पहुंची.

बीजेपी नेत्री दो बेटों संग पहुंची जेल
बीजेपी नेत्री दो बेटों संग पहुंची जेल

By

Published : Jun 13, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 8:55 PM IST

देहरादून: करोड़ों की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने के मामले में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीना गोयल और उनके दो बेटों को क्लेमनटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उन तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रीना गोयल पर आरोप है कि थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र निवासी देवेंद्र मित्तल और उनकी पत्नी सुशीला मित्तल की कोरोना से मौत होने पर उनकी करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया था. पुलिस ने रीना गोयल सहित उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है.

सुशीला मित्तल के भाई सुरेश महाजन जो अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने मेल द्वारा रीना गोयल के खिलाफ थाना क्लेमनटाउन पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस के अनुसार बीते महीने देवेंद्र मित्तल की पत्नी की मृत्यु हुई थी, उसके बाद देवेंद्र मित्तल की भी 6 जून को कोरोना से मृत्यु हो गई. वहीं, उनके एकलौते बेटे की मृत्यु कुछ साल पहले ही हो चुकी है.

बीजेपी नेत्री दो बेटों संग पहुंची जेल

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार

प्रॉपर्टी के अन्य वारिस फिलहाल अमेरिका में रहते हैं, जो मृतक सुशीला के भाई सुरेश महाजन है. जिसका फायदा उठाते हुए रीना गोयल ने मृतक देवेंद्र मित्तल की जमीन के ताले तुड़वाकर अपने कुछ समर्थकों के साथ कब्जा किया. साथ ही उनकी अन्य प्रॉपर्टी पर भी कब्जा कर लिया है. सूचना मिलने पर अमेरिका से सुरेश महाजन ने मेल द्वारा क्लेमनटाउन थाना पुलिस को तहरीर दी.

तहरीर में उन्होंने शिकायत कि उनके जीजा और बहन की मृत्यु हो चुकी है. उनकी करोड़ो की प्रॉपर्टी पर बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कब्जा कर रही है, जिसके बाद पुलिस ने रीना गोयल और उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्लेमनटाउन एसएसआई जीएस नेगी ने बताया कि कि रीना गोयल और उनके दोनों बेटों की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 8:55 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details