उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मोदी किचन' पर सियासत शुरू, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

मसूरी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे मोदी किचन को लेकर कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Apr 10, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:42 AM IST

मसूरी:इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. हर कोई अपने स्तर से गरीबों और जरुरतमंदों की मदद कर रहा है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी में बीजेपी के कार्यकर्ता मोदी किचन के जरिये जरुरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने इसे राजनीति करार दिया. ऐसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कांग्रेस पर पलटवार किया.

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार.

उन्होंने कहा कि मोदी किचन के माध्यम से गरीब मजदूरों को खाना पहुंचाया जा रहा है. वह मोदी किचन भाजपा का नहीं बल्कि, सभी लोगों का है. ऐसे में उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से आग्रह किया है कि वह भी मोदी किचन में सहयोग करें और स्वयं वहां पर उपस्थित होकर खाना बनाने सहित अन्य कामों में हाथ बंटाएं.

पढ़े: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

मोहन पेटवाल ने मसूरी शहर के कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और कांग्रेस सभासदों से आग्रह किया कि वे अपने सभासदों के साथ मोदी किचन में पहुंचे और अगर उनके पास किसी गरीब जरूरतमंद की सूची है तो उसको मसूरी प्रशासन को सौंपे. जिससे उनको वेरीफाई कर खाना पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप खाने को पैक कर मजदूरों और जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details