उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल, लगाए ये आरोप - बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के सैंधार इंटर कॉलेज का भवन निर्माण किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी नेता कुलदीप बहुखंड़ी ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिससे उनकी ही सरकार की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

GIC Saindhar Building Construction
जीआईसी सैंधार भवन निर्माण

By

Published : Nov 14, 2022, 6:24 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चल रहे तमाम निर्माण कार्यों को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र से सामने आया है. जहां निर्माण कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, बीजेपी के पूर्व प्रदेश संयोजक कुलदीप बहुखंडी ने पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के सैंधार इंटर कॉलेज के भवन निर्माण में अनियमितता (GIC Saindhar Building Construction) बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने अनियमितताओं के संबंध में सीएम धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को शिकायती पत्र लिखा है. साथ ही मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने ये भी चेतावनी दी है कि मामले में अगर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो वो धरना देने को मजबूर होंगे.

बीजेपी नेता ने उठाए सवाल.

बीजेपी नेता कुलदीप बहुखंड़ी (BJP leader Kuldeep Bahukhandi) ने बताया कि इस इंटर कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य किया रहा है. उसमें काफी अनियमितताएं बरती जा रही है. जब उन्होंने प्रधानाचार्य से निर्माण एजेंसी के बारे में पूछा तो प्रधानाचार्य भड़क गए और उल्टा सरकार और शिक्षा मंत्री पर कमीशनखोरी का आरोप मढ़ दिए.
ये भी पढ़ेंःतीरथ सिंह रावत के वायरल होते बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने घेरा

वहीं, अब कुलदीप बहुखंडी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिस पर अध्यक्ष ने जांच का आश्वासन दिया है. बहुखंड़ी का कहना है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की जांच हो और प्रभारी प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. क्योंकि, प्रधानाचार्य की ओर से भी इस कॉलेज में अनियमितताएं बरती जा रही है. यदि ऐसा नहीं होगा तो वो बच्चों के भविष्य के लिए आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि इस कॉलेज को लेकर उनके पूर्वजों ने खून पसीने बहाए हैं. जिसे वो बर्बाद नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details