देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. मतगणना की तैयारियों और रणनीति को लेकर सोमवार के बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें बीजेपी ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. कैलाश विजयवर्गीय के आने से कांग्रेस को डर सता रहा है कि बीजेपी मतगणना के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है. हरीश रावत ने तो कांग्रेसियों को सावधान रहने तक को कहा है. वहीं हरीश रावत के डर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी को जोड़तोड़ की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
मतगणना को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने देहरादून के निजी होटल में बैठक की. इस बैठक को बीजेपी जहां मतगणना से जुड़ी बता रही है. वहीं कांग्रेस को कुछ ओर ही डरा सता रहा है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी मतगणना के बाद प्रदेश में बड़ा खेल कर सकती है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड के आने पर इस आशंका को जाहिर किया है.
पढ़ें-विजयवर्गीय की एंट्री पर बोले हरीश रावत- ''लोकतंत्र के पहरुओ सावधान, कांग्रेस तो सावधान है ही है''
वहीं इस बारे में जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका सामान्य दौरा है, लेकिन पता नहीं क्यों कांग्रेस और मीडिया उनके इस दौरे को इतना महत्व दे रहे हैं. बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी रही है तो फिर कांग्रेस में इस तरह की क्यों हलचल है. कांग्रेस तो वैसे ही घुटने टेक चुकी है.