उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्षों को दिया मंत्र - uttarakhand news

देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की नींव माने जाने वाले बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद रहें.

देहरादून पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

By

Published : Nov 16, 2019, 12:52 PM IST

देहरादून:बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर हॉल में प्रदेश के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही नड्डा ने भाजपा के 5 जिला कार्यालयों का उद्धाटन भी किया.

पढ़ें-मंत्री के आश्वासन पर माना परिवहन महासंघ, प्रस्तावित चक्काजाम किया स्थगित

बता दें कि देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी की नींव माने जाने वाले बूथ अध्यक्षों से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद रहें. वहीं, कार्यक्रम के दौरान श्याम जाजू, अजय भट्ट और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी बूथ अध्यक्षों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने पर उनका धन्यवाद किया. साथ ही सभी वक्ताओं ने बूथ अध्यक्षों के महत्व को बताया और साथ ही पार्टी के प्रति कैसी भावना होनी चाहिए यह भी बताया.

पढ़ें-दिवाकर भट्ट बोले- स्थाई राजधानी के मसले पर नौटंकी बंद करे कांग्रेस और बीजेपी

इस दौरान अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यह देश की ही नहीं बल्कि विश्व की भी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कि लोकतांत्रिक परिपाटी पर चलती है. उन्होंने बाकी सारी पार्टियों को एक परिवार विशेष की पार्टी बताया. साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को छोटी सोच के साथ नहीं बल्कि देशव्यापी एक बड़ी सोच के साथ अपने साथ जनसमर्थन में जोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details