उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्थान में सियासी संकट, कांग्रेस के प्रदर्शन को बीजेपी ने बताया नाटक

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने सोमवार को एक दिवसीय 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' के नाम से विरोध प्रदर्शन किया था. जिसका पर बीजेपी ने टिप्पणी की है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 27, 2020, 7:20 PM IST

देहरादून: राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमवार को राजभवन का कूच किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है. इसके पता चलता है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को नाटक बताते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ही लोकतंत्र की हत्या करने की सबसे बड़ी दोषी है.

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लोकतंत्र की बात करना हास्यास्पद लगाता है. कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए अनेकों बार राज्यों की निर्वाचित सरकारों को बर्खास्त किया था. कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाकर मीडिया का गला घोटा था.

कांग्रेस के प्रदर्शन को बीजेपी ने बताया नाटक.

पढ़ें-देश एक पार्टी विशेष से नहीं बल्कि, संविधान से चलना चाहिएः इंदिरा हृदयेश

भसीन ने कहा कि इस वक्त कांग्रेस बिखराव की ओर है. इसलिए आंतरिक संघर्ष से जनता का ध्यान हटाने के लिए वे इस प्रकार के प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस जिस बात के लिए प्रदर्शन कर रही है, वो मामला राजस्थान का है और यह उनका अंदरूनी मामला है. राजस्थान कांग्रेस में नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के स्वर उठ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करके बीजेपी को दोषी ठहरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details