देहरादून: प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है. इसी के तहत प्रदेश में तीसरे विकल्प के तौर पर उभरने के प्रयासों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. रविवार को बीजेपी नेता भूपेंद्र फरासी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आप की सदस्या ली.
इस मौके पर राजधानी देहरादून में आम आदमी पार्टी ने एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था. जिसमें आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी शामिल हुए थे. उनकी मौजूदगी में ही भूपेंद्र फरासी ने आप ज्वाइन की.
भूपेंद्र फरासी आप में हुए शामिल. पढ़ें-माणा से कन्याकुमारी के लिए साइकिल से निकला युवक, 'Green Himalaya, Clean Himalaya' का दे रहा संदेश
आम आदमी पार्टी दिल्ली की दर्ज पर उत्तराखंड में भी जीत का परचम लहराने के पूरे प्रयास में है. आप प्रभारी दिनेश मोहनिया के मुताबिक साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आप प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अच्छे चेहरों के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की जनता इस बार आप को सत्ता में काबिज होने का मौका जरूर देगी.
बता दें कि प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी जल्द ही नए पदाधिकारियों का नाम घोषित करने जा रही है. ताकि पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के दुरुस्त पहाड़ी इलाकों का रुककर संगठन को मजबूत बनाने का काम कर सके.
हरिद्वार में आप का संवाद कार्यक्रम
2022 के चुनाव को देखते हुए आप ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. हरिद्वार के बहादराबाद में रविवार को आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने हरिद्वार शहर, रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की भावी रणनीति व आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने का आह्वान करते हुए राजीव चौधरी ने अपने ने कहा कि उनका कुमाऊं और गढ़वाल दौरा पूरा हो चुका है.
अब हरिद्वार जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओ से सीधे संवाद कर उनका मन टटोलने आये है. शीघ्र ही पूरे प्रदेश में नए सिरे से नया संगठन देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर संकल्पित है. दिल्ली मॉडल की सफलता के बाद उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.